
बीकानेर: स्कूल देरी से पहुंचने पर गुरुजी ने खो दिया आपा, छात्र की बिगड़ी तबीयत



खुलासा न्यूज, बीकानेर। बच्चा स्कूल देरी से पहुंचने पर सरकारी स्कूल के गुरुजी ने आपा खो दिया। गुरुजी ने छात्र की पिटाई कर डाली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह मामला संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के गांव फौजूवाला के एक सरकारी स्कूल का है। छात्र के पिता ने प्रधानाचार्य सहित 2 शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि शिक्षकों ने उसके बच्चे को मुर्गा बनाकर काफी देर पर पिटाई की जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।

