
बीकानेर से खबर- होटल में खाना खाने गए युवक से मारपीट, डेढ लाख रूपए भी छीने, जानिए पूरा मामला



- जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना खुलासा न्यूज़, बीकानेर। होटल में खाना खाने गए युवक के साथ मारपीट कर डेढ लाख रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने जेएनवीसी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने एक नामजद सहित सात अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी प्रभाकरसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत का आरोप है कि भूपेन्द्र उर्फ भुपि माली व पांच-सात अन्य ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसकी गाड़ी में रखे डेढ लाख रूपए भी छीनकर ले गए। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश को सौंपी है।

