
बीकानेर से खबर- कैम्पर गाड़ी लेकर आए हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, घायल जयपुर रेफर





- नापासर थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज खुलासा न्यूज, बीकानेर। कैम्पर गाड़ी लेकर आए हमलावरों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को जयपुर रेफर किया गया है। इस सम्बंध में पीडि़त हीराराम पुत्र भीयाराम जाट उम्र 55 निवासी तेजरासर ने नापासर पुलिस थााने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि बारह जून को शाम करीब साढ़े सात बजे गोपाल जाखड़,हरिराम,सीताराम व तीन अन्य लोग एकराय होकर जान से मारने की नियत से कैम्पर गाड़ी लेकर आए। आरोपियों ने परिवादी के साथ लोहे के सरिये और बर्छी से हमला कर दिया तथा पिस्तौल से फायर किए। जिससे परिवादी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रैफर किया गया है। पता चला है कि दोनो पक्ष एक ही गांव के है तथा इनमें पुरानी रंजिश चल रही है। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर जान से मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच जगदेव सिंह को सौंपी है।
