
बीकानेर से खबर- 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में सोमवार शाम को 20 वर्षीया युवती का शव पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आडसर बास निवासी 20 वर्षीया पूनम पुत्री मूलाराम जाट को उसके परिजन चिकित्सालय लेकर आए। युवती के शव के गले में रस्सी के निशान थे एवं चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया फांसी लगने के कारण हुई मृत्यु माना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है एवं मौका स्थल पर भी पुलिस पहुंची है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा


