Gold Silver

पर्यटकों के लिए खबर….इसदिन रहेगा सरिस्का बंद, नहीं कर सकेंगे पर्यटक सफारी

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरिस्का प्रशासन ने रविवार को सरिस्का बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में रविवार के दिन पर्यटक सफारी नहीं कर सकेंगे. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, सरिस्का प्रशासन की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है.

रविवार और शनिवार के दिन सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में रहती है. सरिस्का देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. वैसे तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग घूमने और सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का आते हैं लेकिन शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण दो दिनों में पर्यटकों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा रहती है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को कर्फ्यू लागू किया. इसके तहत रविवार को सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई, जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो सके। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरिस्का प्रशासन ने रविवार के दिन सरिस्का को बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान सरिस्का में पर्यटक सफारी नहीं कर सकेंगे. पर्यटकों को सरिस्का में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।

सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पूरी पालन किया जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक जिप्सी में लिमिटेड लोगों को भेजा जाता है. इसके अलावा रविवार को सरिस्का को बंद करने का भी फैसला लिया गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य गाइडलाइन की जानकारी भी दी जा रही है।

Join Whatsapp 26