
सालासर बालाजी के भक्तों के लिए खबर, दर्शनार्थियों के लिए 31 तक पट बंद






बीकानेर. सालासर बालाजी के दर्शनार्थियों के लिए 31 जनवरी तक पट बंद कर दिए गए है. श्रीबालाजी मन्दिर प्रबंध कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के की वजह से यह फैसला लिया गया। 19 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी दर्शनार्थियों के लिए पट बंद रहेंगे. आपको बता दें कि प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले सीकर के खाटू श्याम मंदिर के पट भी दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए है. वहीं मेहंदीपुर बालाजी के पट भी दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए हैं।


