नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सबसे ज्यादा असर रहेगा बीकानेर में, किसान रहें सावधान - Khulasa Online नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सबसे ज्यादा असर रहेगा बीकानेर में, किसान रहें सावधान - Khulasa Online

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सबसे ज्यादा असर रहेगा बीकानेर में, किसान रहें सावधान

खुलाासा न्यूज, बीकानेर। अब सर्द हवाओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, इस बीच अगले दो दिन बारिश से सर्दी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि बीकानेर संभाग के चारों जिलों के साथ ही जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर के साथ ही नागौर में बारिश हो सकती है। उधर, रात का तापमान में अब बीस डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र का सर्वाधिक असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में शनिवार को रहेगा। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है । मौसमी तंत्र के मध्य नजर किसानों के लिए यह सलाह दी जाती है कि जो फसलें पक कर तैयार हैं, उन्हें भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें। कृषि मंडीयों, व खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भी भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26