पटवारी भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन:मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र; फ्री में नहीं मिलेगा खाना - Khulasa Online पटवारी भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन:मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र; फ्री में नहीं मिलेगा खाना - Khulasa Online

पटवारी भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन:मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र; फ्री में नहीं मिलेगा खाना

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें दोनों दिन सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक पहली पारी, जबकि 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

इस परीक्षा में कुल 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा से 24 घंटे पहले ही जहां पुलिस-प्रशासन की टीमों ने प्रदेशभर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भी लगातार नकल पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेशभर के 23 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जहां संदिग्ध छात्रों की विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्क्वायड, ऑब्जर्वर, केंद्र अधीक्षक और आंतरिक सतर्कता दल के साथ विशेष निगरानी दल बनाया गया है। जो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे।

7 साल की सजा

इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर अभ्यर्थी के खिलाफ 1992 अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने पर अभ्यर्थी को 7 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं।

23 जिलों में ही आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा में प्रदेश के 33 में से सिर्फ 23 जिलों में ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत बाड़मेर, चूरु, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़ और सीकर में परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। वहीं 23 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अलवर में भी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। हालांकि 24 अक्टूबर को अलवर में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26