
युवक की आत्महत्या में आया नया मोड



बीकानेर। एक व्यक्ति के सुसाइड के मामले में अब नया मोड आ गया। जहां मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर मानसिक रूप से तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में गोयलों का मोहल्ला नापासर निवासी सरस्वती देवी पत्नी मांगीलाल मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि गुड्ढु भार्गव उर्फ पूनमचंद पुत्र सुरजाराम व रेवंतराम नायक ने उसके मांगीलाल केा रुपयों के लिय परेशान किया तथा मारपीट कर गालियां निकाली। जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर 12 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

