
रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात युवक का शव



बीकानेर। बीते दिन रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर 01 पर अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति जम्मू तवी ट्रेन संख्या 19223 में स्लीपर कोच 09 के पास टायलेट गैलेरी में मिला था।आज तीन अक्टूबर को फिर में रात्रि करीब 2.30 बजे रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफार्म नंबर 06 पर खड़ी ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा- बीकानेर में जनरल कोच नंबर 104668 में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे। साथ में जेठाराम तंवर, देवेंद्र खिची, सद्दाम और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी जाकिर, नसीम एम्बुलेंस लेकर जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए। जंहा डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

