
नई फ़ोटो और मुस्कुराहट के मायने निकाल रहे लोग !






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे की नई फोटो और मुस्कुराहट के लोग मायने निकाल रहे है। बता दें कि राजे ने आज अपने फेसबुक पेज पर प्रोफाइल फोटो बदली है। भाजपा के रंग में फोटो दिख रही है। भगवा और हरे रंग की मुस्कुराहट भरी फोटो है। एक घंटे में 90 हजार लाइक्स मिले है और हजारों कमेंट्स मिले है।


