फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 1.32 लाख कोरोना केस और 3207 की मौत - Khulasa Online फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 1.32 लाख कोरोना केस और 3207 की मौत - Khulasa Online

फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 1.32 लाख कोरोना केस और 3207 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के नए मामलों और मौत की संख्या में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 नए कोरोना केस आए और 3207 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि, 2 लाख 31 हजार 456 संक्रमित ठीक भी हुए.
कोरोना की ताजा स्थिति –
कुल कोरोना केस – 2,83,07,832
कुल डिस्चार्ज- 2,61,79,085
कुल एक्टिव केस- 17,93,645
कुल मौत- 3,35,102
कुल वैक्सीनेशन- 21,85,46,667
22 दिनों में संक्रमण दर 25 से घटकर 6.6 फीसदी हुई:
पिछले 22 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण 24.8 फीसदी से घटकर मंगलवार को 6.6 फीसदी रह गई है. इसके साथ ही नए संक्रमण और मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अगर संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ जाती है, तो काफी हद तक नियंत्रण योग्य मानी जाती है. इस तरह अगले कुछ दिनों में स्थिति नियंत्रण में आने की संभावना है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26