
मामा के सूने मकान में भांजे ने ही दिया था चोरी को अंजाम, दो गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। सूने मकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने परिवादी ओमप्रकाश द्वारा 9 मार्च को दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। परिवादी ने बताया था कि वह 21 फरवरी को वह अपने पूरे परिवार के साथ मायरा भरने के लिए गया था। जब वह मायरा भरकर वापस आया तो देखा की घर में से करीब 90 हजार की नकदी, चांदी, सोने के आभूषण गायब है। जिस पर परिवादी ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की चोरी शक के चलते दर्ज करवाए गए आरोपियों ने नहीं, बल्कि परिवादी के भांजे ने अपने एक साथी के साथ मिलकी की है। जिस पर पुलिस टीम ने परिवादी के भांजे विकास छींपा और सुखदेव नायक को गिरफ्तार किया है। जिनसे चांदी के कुछ सामान बरामद किया गया है। साथ ही अन्य माल के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास को पहले से पता था कि मामा किसी शादी समारोह में गया हुआ है और उसने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पुछताछ कर रही है।


