संदीप लामिछाने का करियर हुआ तबाह, नाबालिग के दुष्‍कर्म के आरोप में फंसे क्रिकेटर को नेपाल बोर्ड ने दी कड़ी सजा - Khulasa Online संदीप लामिछाने का करियर हुआ तबाह, नाबालिग के दुष्‍कर्म के आरोप में फंसे क्रिकेटर को नेपाल बोर्ड ने दी कड़ी सजा - Khulasa Online

संदीप लामिछाने का करियर हुआ तबाह, नाबालिग के दुष्‍कर्म के आरोप में फंसे क्रिकेटर को नेपाल बोर्ड ने दी कड़ी सजा

नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को आठ साल की कैद की सजा के बाद अब संदीप को नेपाल क्रिकेट की ओर से भी मार पड़ी है।

दुष्कर्म आरोपी को किया निलंबित

नेपाल क्रिकेट बोर्ड Nepal Cricket board ने दुष्कर्म के आरोपी संदीप को सभी तरह के नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित कर दिया है। ऐसे में अब खिलाड़ी का क्रिकेट करियर पूरी तरह से खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि बुधवार को आरोपी को सुनवाई के दौरान आठ साल की कैद की सजा के साथ-साथ मुआवजा और जुर्माना लगाया गया है।

कोर्ट में दोषी साबित हुए खिलाड़ी

इससे पहले पह बेल पर रिहा थे। कोर्ट ने खिलाड़ी को दुष्कर्म मामले में दोषी पाया था। कोर्ट ने 20 लाख की जमानत राशि पर खिलाड़ी को रपिहा किया था। विभिन्न क्रिकेट लीग का हिस्सा रहे खिलाड़ी संदीप को अब किसी भी विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं है।

दिल्ली की ओर से खेल चुके आईपीएल

वह आईपीएल IPL में ही दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह बिग बैश लीग में होबोर्ट हरिकेंस की ओर से खेल चुके हैं। काठमांडु कोर्ट ने उन्हें साल 2022 में 17 साल की नाबिलक से एक होटल में दुष्कर्म के आरोपी में दोषी पाया है।

संदीप का करियर

संदीप लामिछाने Sandeep Lamichhane सिर्फ 23 साल की उम्र में ही नेपाल के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2018 में अपने इंटनरेशनल करियर की शुरुआत करने वाले संदीप ने अब तक कुल 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में इस स्पिनर ने 52 मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26