नेहा पांडे बनी "बिग सावन क्वीन सीजन 10" (जियो अपना ख्वाब) की विजेता ...800 प्रतिभागियों में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ - Khulasa Online नेहा पांडे बनी "बिग सावन क्वीन सीजन 10" (जियो अपना ख्वाब) की विजेता ...800 प्रतिभागियों में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ - Khulasa Online

नेहा पांडे बनी “बिग सावन क्वीन सीजन 10” (जियो अपना ख्वाब) की विजेता …800 प्रतिभागियों में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ

बीकानेर । शहर के सबसे पहले और नंबर वन एफएम चैनल 92.7 बिग एफएम की तरफ से आयोजित महिलाओं के लिए सबसे बड़े टैलेंट हंट शो “बिग सावन क्वीन” का दसवां सीजन रवींद्र रंग मंच पर टॉप 28 फाइनलिस्ट महिलाओं की शानदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ ।

बिग एफएम के साथ पिछले लगभग 16 सालों से जुड़े शहर के पहले आरजे रोहित ने बताया कि इस बार सीजन 10 में रिकॉर्ड 800 महिलाओं ने हिस्सा लिया जो कि पहले सीजन से हर साल की तरह बढ़ता ही रहा है ।इन 800 महिलाओं में से फाइनल के लिए 28 महिलाओं का चयन हुआ । जिनको आत्माविश्वास, प्रस्तुतीकरण, सोच – विचार, प्रतिभा और संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया । फिनाले में भी पहला राउंड परिचय और दूसरा राउंड प्रतिभा प्रदर्शन रखा गया । पहले राउंड में परिचय की थीम रखी गई थी ” मैं क्या हूं , मैं क्या चाहती हूं ” जिसके आधार पर प्रतिभागी को 1 मिनट में अपने बारे में बताना था उसके बाद दूसरे राउंड में प्रतिभागियों ने 3 मिनट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इन दोनों राउंड के आधार पर परिणाम घोषित किया गया । जिनमें प्रथम नेहा पांडे, द्वितीय स्वाति चौधरी, तृतीय गरिमा सहगल, प्रोत्साहन पुरस्कार प्रिया झंवर और प्रियंका तुलसानी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही 7 कैटेगरी अवॉर्ड्स में जजेस चॉइस अवॉर्ड डॉ मंजू कच्छावा, बेस्ट परफॉर्मेंस मीनाक्षी सोनी, बेस्ट ड्रेस दीक्षा मोदी शर्मा, बेस्ट स्माइल सोनिका विजय, बेस्ट पर्सनैलिटी रेखा चोरड़िया, बेस्ट टैलेंट सपना बेरवाल और बेस्ट क्रिएटिविटी अवार्ड अल्का भोजक को दिया गया । निर्णायक मंडल में वरिष्ठ रंगनेत्री संगीता शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी और वरिष्ठ संगीत विशेषज्ञ कत्थक नृत्यांगना वीणा जोशी शामिल रहे। बहुत मुश्किल निर्णय में सर्वश्रेष्ठ को चुनना वाकई बहुत मुश्किल रहा क्योंकि सभी प्रतिभागी शहर के 27 विभिन्न एरिया से चुन चुन कर आई थी और सभी की लगभग 2 हफ्ते की कार्यशाला के बाद सभी प्रतिभागी और निपुण हो गई । इन सभी प्रतिभागियों द्वारा एक बहुत खूबसूरत ट्रेडिशनल रैंप वॉक शो आयोजित किया गया था। कोरियोग्राफर सुरेंद्र सिंह राठौर द्वारा निर्देशित आधे घंटे का ये शो बहुत मनमोहक रहा लग रहा था ऐसा वास्तव में लगा कि फिनाले के लिए सभी महिला प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की है । उन्होंने अपने रूटीन के व्यस्त समय में से कई समस्याओं का सामना करते हुए इस मंच पर अपने ख्वाब को साकार किया।
इस मौके पर “बिग सावन क्वीन सीजन 10” में अलग-अलग स्थानों पर हुए 27 ऑडिशन एक्टिविटी में सहयोग करने वाले लोगों का भी प्रतीक चिन्ह प्रदान करके “बिग सम्मान” दिया गया । पहले सीजन 2010 से अब तक बिग सावन क्वीन का संयोजन और संचालन करने वाले आरजे रोहित ने बताया कि पहले सीजन से लेकर अब तक 5750 महिलाओं ने ऑडिशन दिया है और हर साल लगभग 25 – 30 महिलाओं को फाइनल के लिए चुना जाता है इस हिसाब से अब तक ढाई सौ से ज्यादा महिलाओं को ग्रैंड फिनाले का मंच दिखाया जा चुका है। विजेता नेहा पांडे को क्वीन का ताज पिछले साल सीजन 09 की विजेता क्वीन निकिता पारीक ने पहनाकर सम्मान दिया । इस मौके पर निकिता पारीक ने बिग सावन क्वीन बनने के बाद अपने जीवन में आए बदलाव और हासिल किए गए मुकाम के बारे में भी बात साझा की।
कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती रचना भाटिया अतिरिक्त निदेशक, शिक्षा विभाग और श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव उत्तर – पश्चिम रेलवे वूमेन वेलफेयर सोसाइटी हेड और श्रीमती पुष्पा देवी चेयरमैन श्री राम पापड़ थे।
इस मौके पर बिग एफएम के सेल्स प्रभारी प्रभजोत सिंह ने बताया कि मुख्य प्रायोजक श्रीराम पापड़ के मार्केटिंग हेड श्री अरुण करनानी, विंग्स श्री कृष्णा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डॉक्टर शेफाली दाधीच और डॉक्टर अरुण तुंगरिया, विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज के श्री विनोद बाफना, टी एन ज्वेलर्स के श्री रेवंत जाखड़, श्रीनाथ सॉल्यूशन के श्री मुरली पंवार, परिपूर्ण गारमेंट के श्री राधेश्याम सारड़ा, लुक्स ब्यूटी पार्लर की श्रीमती सुनीता जुनेजा और शिवम रेजिडेंसी के मान सिंह नरूका कार्यक्रम के साक्षी थे । इससे पहले बिग एफएम के राजस्थान कलस्टर हेड श्री विकास जैन ने सभी अतिथियों और पार्टनर को पौधा देकर स्वागत किया और उसके बाद कार्यक्रम के अंत में प्रतीक चिन्ह प्रदान करके आभार जताया। कार्यक्रम के अन्य सहयोगी रहे गुलाब होम आइडिया, राइजर नंदा जी की दुकान, त्रिशूल डिटर्जेंट शॉप एंड वाशिंग पाउडर, बीका लाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, श्री महावीर रांका, इवेंट प्लानर एंड नंदन कैटर्स, वाइब्रेशन डांस एकेडमी, जिंदल स्टूडियो, गृह शोभा, खुलासा न्यूज पोर्टल, आरएम न्यूज़, माय सिटी दिल से, हमारा बीकानेर फेसबुक पेज, दैनिक युगपक्ष और बेक बाबा । कार्यक्रम का संचालन बिग एफएम के आरजे राहुल ने किया और कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन आरजे रोहित ने किया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26