
नाईट कफ्र्यू में लापरवाही कही भारी पड़ ना जाये






खुलासा न्यूज बीकानेर। पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू के आदेश दे रखे है। लेकिन बीकानेर शहर के देखते हुए कही ऐसा नही लगता कि शहर में कफ्र्यू घोषित है क्योकि शहर के कई ऐेसा इलाके है जो पूरी रात तक दुकाने खुली रहती है जहां काफी लोगों का जमावड़ा रहता है। लेकिन इलाकेे थाना उनको बंद नहीं करवाता है कारण कुछ भी हो लेकिन यह लापरवाही शहरवासियो के लिए कई भारी ना पड़ जाये। एक तरफ कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है।धरना प्रदर्शन पर रोक
एक तरफ सरकार ने भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए धरना प्रदर्शन पर पूर्णता रोक लगा रखी है। जबकि आये दिन बीकानेर कलक्टर ऑफिस के आगे बड़ी तादाद में भीड़ एकत्रित हो रही है प्रदर्शन के लिए जहां जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है उनकोरोकने वाला कोई नहीं है जबकि पुलिस अधीक्षक व कलक्टर का ऑफिस भी वहीं है लेकिन उन प्रदर्शनकारियों पर कोई कार्यवाही नहींहो रही है जिससे प्रदर्शन व धरना देने वालों का हौसले और बुलंद हो गये है।
गश्ती दल भी सुस्तपुलिस के द्वारा पूरी रात गश्ती टीम गश्त करती नजर आती है लेकिन उसके सामने दुकाने खुली है भीड़ भी रहती है लेकिन गश्ती टीमउनको दुकान को बंद नहीं करवाती है जिसके कारण शहर की दुकानें खुली रहती है।


