
स्टार्फिंग पैटर्न के पुनर्निधारण व समानीकरण के लिए काउंसलिंग 19 से



बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा के राप्रावि/राउप्रावि में शिक्षकों/शैक्षणिक कार्मिकों के पदों के विद्यालयवार आवंटन स्टाफिंग पैटर्न के पुनर्निधारण से एवं समानीकरण/पदस्थापन के लिए 19 से 25 जनवरी तक काउंसलिंग होगी। इसके लिए सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने काउंसलिंग का कलेण्डर जारी किया। जिसमें 19 से 20 जनवरी तक जिला कार्यालय की ओर से पोर्टल पर अधिशेष कार्मिकों की मैपिंग व सूचियों का प्रकाशन होगा। 21 से 24 जनवरी तक अधिशेष कार्मिकों की ऑनलाइन काउंसलिंग व मैपिंग होगी, वहीं 25 जनवरी को जिला स्थापना समिति से अनुमोदन होगा।

