
नीट टारगेट बैच की कक्षाएं आज से होंगी शुरू






बीकानेर। जेएनवी कॉलोनी स्थित “ईजीवे” कोचिंग में नीट 2024 के लिए 12 वीं उत्तीर्ण विधार्थियों के लिये 9 माह का टारगेट कोर्स प्रारम्भ हो रहा है जबकि 11th और 12th में प्रवेश चालू ह। नीट के लिये फ़िज़िक्स विषय एक कठिन विषय के रूप में जाना जाता है लेकिन “ईजीवे” के निदेशक एवं फ़िज़िक्स फैकल्टी रवि रंजन बोथरा अपने उत्कृष्ट शिक्षण कौशल के लिये जाने जाते है स्टूडेंट्स के बीच यह बात आम है कि उन्होंने फिजिक्स जैसे मुश्किल विषय को बेहद आसान बना दिया है। अपने 25 वर्षों के शिक्षणकाल में वे लगभग 2200 डॉक्टर बना चुके है रविरंजन बोथरा का कहना है कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर विषय को और अधिक आसान तथा रुचिकर बनाया जा सकता है। इसी दृष्टिकोण से उन्होंने अपने क्लॉसरूम को पूरी तरह स्मार्ट क्लॉस रूम में बदला है इसका फ़ायदा ये हुआ है कि न केवल विषय को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है बल्कि एक लाभ ये भी है कि स्टूडेंट की कोई क्लॉस छूट जाये तो वह रिकॉर्डेड क्लॉस ले सकता है बोथरा सर का कहना है कि विद्यार्थी देश के किसी भी संस्था से पढ़ा हो लेकिन हमारे संस्थान में पढ़कर वह निश्चित रूप से अकल्पनीय अनुभव प्राप्त करेगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि नीट की शीर्ष रैंक बीकानेर से आये और बार बार आये। अधिक जानकारी हेतु 8005816690, 9351959448 पर सम्पर्क कर सकते है।


