बीकानेर: वनपाल टीम पर हमला, होमगार्ड के साथ मारपीट
बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गीली लकड़ियों को ले जाने की सूचना पर पहुंचे वनपाल टीम के साथ मारपीट करने एवं गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में वन क्षेत्रपाल अधिकारी विक्रम सिंह की ओर से गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक परिवादी ने बताया कि सुरजडा से अंगनेउ मार्ग पर अवैध गीली लकड़ी के परिवहन की सूचना मिली। सुरजडा के पास स्थित मंदिर के निकट नाकेबंदी लगाई, जहां पिकअप मिली , जिसमें सफेदा अकेसिया की गीली लकड़ी भरी हुई थी। इसका वजन 35 से 40 क्विंटल था। पिकअप में सूरजड़ा निवासी हजारीराम पुत्र रामूराम एवं भल्लूरी निवासी चेतनराम सवार थे। उक्त लोगों से लकड़ी परिवहन के संबंध में पर्ची मांगी, जो नहीं मिली। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने वनपाल टीम में शामिल होमगार्ड जवान परमेश्वरलाल के साथ मारपीट की और होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।