Gold Silver

ज़रूरत की खबर / ठंड से बचने के लिए कर रहे है ये काम तो जा सकती है आपकी जान!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश भर में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। इस तेज ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, जैकेट के अलावा कई लोग रूम हीटर का भी इस्तेमाल करते हैं। रूम हीटर कमरे को गर्म रखता है, जिससे ठंड में काफी राहत मिलती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो हीटर के सामने बैठने से स्किन रूखी होती है और कई तरह की एलर्जी होने का भी खतरा रहता है।

दरअसल, कमरे में रूम हीटर या ब्लोअर चलाकर सोने से कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग रूम हीटर को खिड़की-दरवाजे बंद कर चलाते हैं। ऐसे में बाहर से हवा अंदर नहीं आती है और अंदर की हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। कई बार लोग रात को रूम हीटर ऑन कर के ही सो भी जाते हैं। ऐसा करना सेहत और सेफ्टी के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

Join Whatsapp 26