
आईएएस अनुप्रिया चौधरी को आईपीएस कैडर मे हुआ चयन,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने दी बधाई।







।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा । भारतीय प्रशासनिक सेवा में नव चयनित लूणकरणसर तहसील की बेटी अनुप्रिया चौधरी को आईपीएस केडर मिला है ज्ञात रहे अनुप्रिया चौधरी लूणकरनसर तहसील की पहली महिला आईपीएस बनी है उनका आईपीएस में चयन होने की सूचना मिलने पर उनके पैतृक गांव राजपुरा हुड्डान सहित तहसील क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने आईएएस अनुप्रिया को बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर जिले के गांव से हर क्षेत्र में प्रतिभा आगे बढ़ रही हैं। राजपुरा हुड्डान गांव की होनहार बेटी अनुप्रिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अपनी मातृभूमि का नाम रोशन किया है।
