राष्ट्रीय विद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, राजस्थान ने पहले दिन कांस्य पदक से खाता खोला - Khulasa Online राष्ट्रीय विद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, राजस्थान ने पहले दिन कांस्य पदक से खाता खोला - Khulasa Online

राष्ट्रीय विद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, राजस्थान ने पहले दिन कांस्य पदक से खाता खोला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार से बीकानेर में प्रारम्भ हुई 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन के बालिका वर्ग 45 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में प्रथम स्थान पर असम की मोनिका रही। मोनिका ने 116 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार हरियाणा की संजना ने 113 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता तथा राजस्थान की सलोनी सैनी ने 111 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। विजेताओं को शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक (खेलकुद) शशि कपूर, सहायक निदेशक अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोडा द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान-बीकानेर के तत्वावधान में 30 दिसंबर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मुरलीधर व्यास नगर स्थित पुन्यानंद आश्रम में आयोजित की श जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26