राष्ट्रीय मीणा महासभा ने पौधारोपण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस - Khulasa Online राष्ट्रीय मीणा महासभा ने पौधारोपण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस - Khulasa Online

राष्ट्रीय मीणा महासभा ने पौधारोपण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

खुलासा न्यूज बीकानेर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला इकाई बीकानेर के कार्यकर्ताओं एवं मीणा समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति मे विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम , राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 एडवाइजरी का पालन करते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदीश मीणा सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी रहे 7 कार्यक्रम में आदिवासी समाज की महिलाएं भी अपने आदिवासी मूल गणवेश में आई।
राष्ट्रीय मीणा महासभा के जिलाअध्यक्ष संतोष कुमार मीणा ने विचार प्रकट करते हुए बताया की स्वतंत्रता संग्राम में मूल निवासी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा! आदिवासी लोग पर्यावरण प्रेमी होते हैं आज यह समुदाय अपनी समृद्धशाली परंपराओं एवं जीवनशैली को संरक्षित करने के लिए अपने संघर्ष और सहनशीलता की वजह से नये आयाम गढ़ रहा है7 वहीं जिला महासचिव भगवान सहाय मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि – विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 को इसकी घोषणा हुई थी। जो कि आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने एवं उनकी सुरक्षा के लिए मनाया जाता है। यह दिवस आदिवासी समाज के, घटनाओं एवं योगदान को भी याद दिलाता है। जैसे बिरसा मुंडा। राजस्थान सरकार ने इस दिवस के उपलक्ष में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है! जिसके लिए आदिवासी समाज राजस्थान सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार ज्ञापित करता हैं। मूल निवासी /आदिवासी वर्ग पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाते हैं। महासभा के संभाग अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने भी बताया कि आदिवासी समाज पहाडिय़ों पर रहता था और देश की उन्नति के लिए निरंतर कार्य किया और उपस्थित समाज की सभी पुरुष और महिलाओं को घर-घर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु पौधे वितरित किए ! सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में माननीय मंत्री महोदय बीडी कल्ला को मीणा समाज हेतु सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन का लंबित कार्य शीघ्र कराने बाबत ज्ञापन दिया गया! कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों में जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार मीणा, महासचिव भगवान सहाय मीणा, संभाग अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, संभाग महासचिव गजेंद्र सिंह मीणा उपाध्यक्ष सुनील मीणा, फैली राम पटेल, दीपक मीणा , संजय मीणा , डॉक्टर नंदलाल मीणा, विक्रम मीणा ,जयराम मीणा , बबलू मीणा मीणा ,कोषाध्यक्ष बाबूलाल मीणा गोवर्धन मीणा , दिनेश मीणा मीणा, चांद रतन मीणा, रमन मीणा नरेंद्र मीणा , शिक्षक नेता रोहिताश कांटिया, दीनदयाल जनागल , द्रविड़ संस्थान के संस्थापक रॉकी द्रविड़, राम प्रसाद मेहर, अंशु मेहर और महिला कार्यकर्ताओं में श्रीमती शांति मीणा, खुशबू मीणा, ललिता कुमारी मीणा व कमला , जल बाई देवी मीणा , आदि उपस्थित रहे । इन प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26