नकली घी के मामले में दो आरोपी पकड़े

नकली घी के मामले में दो आरोपी पकड़े

बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार गौतम पाल को लगातार शिकायत मिल रही थी शहर में नकली घी का कारोबार बहुत बड़े स्तर पर चल रहा है। इसके चलते कलक्टर ने 26 मई को अधिकारियों के साथ पंडित पेट्रोल पम्प के पीछे एक घी के फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 10 क्विंटल नकली घी जब्त किया व कई कंपनियों के घी के डिब्बे मिले। उस समय
 जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कारखाने में कार्य करने वाले रानीसर के राजूराम जाट, यूपी के ओरइया जिले के अशोक सिंह व अजय सिंह से नकली घी बनाने की प्रक्रिया को देखा । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों बड़ी संख्या कार्टून विभिन्न नाम व ब्रांडों के घी के पैकेट, ऑयल, रंग, घी का एसेंस आदि सामग्री को अधिग्रहित किया। कारखाने में कार्य करने वालों ने बताया कि यह घी का कारखाना शिव शंकर पारीक व नोखा के ओम पाणेचा का है। कलक्टर के आदेश पर नयाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ जिस पर नयाशहर थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए  सोमवार को दो आरोपियों को पकड़ा जिनमें  राजूराम पुत्र गोपालराम जाट निवासी रानीसर बास व  नवीन पारीक पुत्र शिव शंकर पारीक वैद्य मघाराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |