मेरा जेल जाने का लाइसेंस इस बार रिन्यू नहीं हुआ है, जबकि मैं पांच साल में एक बार तो जेल चला ही जाता हूं: गुढ़ा

मेरा जेल जाने का लाइसेंस इस बार रिन्यू नहीं हुआ है, जबकि मैं पांच साल में एक बार तो जेल चला ही जाता हूं: गुढ़ा

झुंझुनूं। सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है कि वो किसी भी पार्टी के भरोसे नही हैं। जनता उनकी शक्ल पर उन्हें वोट देती है। उन्होंने कहा कि मेरा जेल जाने का लाइसेंस इस बार रिन्यू नहीं हुआ है, जबकि मैं पांच साल में एक बार तो जेल चला ही जाता हूं।
पायलट समर्थक गुढ़ा लंबे समय से सरकार से नाराज हैं। कभी गहलोत के कट्‌टर समर्थक माने जाने वाले गुढ़ा अब पायलट कैंप के विश्वस्तों में शामिल हैं। वे सार्वजनिक मंचों व इंटरव्यू में लगातार सचिन को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते रहे हैं।
गुरुवार को भी गुढ़ा के तल्ख तेवर नजर आए। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल, राज्यमंत्री ​​​​​​एक क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि- मैं खुद अपने दम पर चुनाव जीतता हूं। हाथ और फूल के दम पर चुनाव नहीं लड़ता। मुझे किसी की मेहरबानी की आवश्यकता भी नहीं है। मेरे काम की वजह से जनता साथ है। वे बोले- अपने क्षेत्र की जनता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए उन्हें किसी का डर नहीं लगता।
कहा-जेल जाने का लाइसेंस बना हुआ है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में एक बार जेल जाने का लाइसेंस बना हुआ है। इसलिए मैं पांच साल में एक बार जेल चला जाता हूं। लेकिन, इस बार मेरा लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ है।
राहुल गांधी, पायलट और केंद्र पर फोकस
गुढ़ा ने राहुल गांधी की यात्रा को देश के इतिहास में सबसे बड़ी यात्रा बताया है। उन्होंने कहा आज तक किसी भी सियासतदार ने इतनी बड़ी यात्रा नहीं निकाली है। राहुल गांधी के नेतृत्व में वह सब एकजुट हैं। उन्होंने एक बार फिर सचिन पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि युवाओं को सियासत की मुख्यधारा में लाना चाहिए।
भाजपा को घेरा: वे बोले- आने वाले समय में भाजपा को प्रदेश व देश से हटाकर पूरे देश में अमन कायम करेंगे। नरेन्द्र मोदी व अमित शाह का हिन्दुस्तान की जमीन से नामो निशान मिटा देंगे। गुढ़ा बोले- ताकत के बल पर जब पीएम और शाह कर्नाटक, गोवा व मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराने के बाद राजस्थान आए तब मैं ही उनके सामने ताल ठोक के खड़ा हुआ था। मोदी और शाह को वापस भेजने का काम किया था।
लंबे समय से मोर्चा खोल रखा है
राजेंद्र सिंह गुढ़ा और दिव्या मदेरणा ने 25 सितंबर से ही गहलोत कैंप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का गहलोत कैंप के विधायकों के बहिष्कार के बाद से गुढ़ा और दिव्या हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। गुढ़ा पायलट की पैरवी करते हुए सीएम गहलोत पर पावर सेंट्रलाइज करने का आरोप लगा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |