आज अलाट होंगे बीकाजी के शेयर, आनलाइन चेक करें अप्लीकेशन का स्टेटस - Khulasa Online आज अलाट होंगे बीकाजी के शेयर, आनलाइन चेक करें अप्लीकेशन का स्टेटस - Khulasa Online

आज अलाट होंगे बीकाजी के शेयर, आनलाइन चेक करें अप्लीकेशन का स्टेटस

Bikaji Foods IPO बीकाजी फूड्स के आईपीओ आवंटन की स्थिति बीएसई की वेबसाइट या लिंक इनटाइम वेबसाइट पर आनलाइन देखी जा सकती है। बीकाजी फूड्स (बीएफएल) भारत में तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी है। इसके आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bikaji Food IPO: बीकाजी फूड्स के आईपीओ की आवंटन स्थिति किसी भी समय सार्वजनिक हो सकती है। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल आईपीओ की आवंटन की अस्थायी तिथि 11 नवंबर 2022 रखी गई है। जिन लोगों ने सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली लगाई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बीएसई की वेबसाइट bseindia पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति की आनलाइन जांच कर लें।निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर भी अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट linkintime.co.in है। इस बीच शेयर आवंटन के पहले बीकाजी का आईपीओ ग्रे मार्केट सकारात्मक हो गया है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, बीकाजी फूड्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 38 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

Bikaji Foods IPO जीएमपी

बीकाजी फूड्स का आईपीओ जीएमपी आज 38 रुपये है, जो कल के जीएमपी 36 रुपये से 2 रुपये अधिक है। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक पब्लिक इश्यू 26.67 गुना था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 881 करोड़ के आईपीओ को 2,06,36,790 शेयरों के मुकाबले 55,04,00,900 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) श्रेणी को 80.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 7.10 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) को 4.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बोलीदाता लिंक इनटाइम वेबसाइट या बीएसई में लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति आनलाइन जांच सकते हैं। बीएसई का लिंक- bseindia.com/investors/appli_check.aspx है। इनटाइम वेब लिंक linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर लॉगिन कर भी अपना अलाटमेंट स्टेटस जान सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26