सरसों-बाजरा, चीनी हुई महंगी, धनिया के भाव भी गिरे - Khulasa Online सरसों-बाजरा, चीनी हुई महंगी, धनिया के भाव भी गिरे - Khulasa Online

सरसों-बाजरा, चीनी हुई महंगी, धनिया के भाव भी गिरे

जयपुर. गेहूं का एक्सपोर्ट बंद होने के बाद जयपुर मंडी में गेहूं 100 रुपए तक नीचे आया है। जिंस कारोबारी सतीश रावत का कहना है कि गेहूं की डिमांड है, इसीलिए एक्सपोर्ट बैन किया है। ऐसे में एक्सपोर्ट बैन करने से भी भाव बहुत ज्यादा नहीं आ रहे हैं। गेहूं सभी जगह 100.200 रुपए ही टूटा है। अब गेहूं के भाव लगभग स्थिर हैं।

फिलहाल यही स्थिति रहने वाली है। मंडी में तेजी.मंदी जैसे हालात नहीं हैं। डीजल की कीमतें कम होने से माल भाड़ा जरूर कम हुआ हैए लेकिन जिंसों की कीमतों पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। जयपुर मंडी में आज गेहूंएजौ और चना में हल्की गिरावट रही तो बाजरा व सरसों हल्के तेज रहे।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव इस प्रकार रहे जयपुर मंडी में सोमवार को गेहूं ग्रीडिंग 50 रुपए नीचे आकर 2500 रुपए क्विंटल बिका। जौ भी 100 रुपए नीचे आकर 2900 रुपए क्विंटल रहा। बाजरा के भाव 100 रुपए तेजी के साथ 2200 रुपए क्विंटल रहे। सरसों 42 प्रतिशत में 50 रुपए की तेजी रही, भाव 7100 रुपए क्विंटल रहे। चना 50 रुपए नीचे आकर 4800 रुपए क्विंटल बिका। इसके अलावा चीनी के भाव 3750 से 3881 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए हैं।

नागौर मंडियों के भाव नागौर में सोमवार को भी मंडियों में जमकर व्यापार हुआ। बड़ी तादाद में किसान अपनी उपज लेकर मंडियों में पहुंचे। सोमवार को मेड़ता मंडी में माल की अधिक आवक हुई। नागौर में सोमवार को प्रति क्विंटल जीरा 22 हजार 276 रुपए तक बिका। वहीं इसबगोल 14 हजार 750 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। देशभर में मूंग और जीरा के लिए अपनी पहचान रखने वाली मेड़ता और नागौर की कृषि उपज मंडी में 23 मई को कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे।

अलवर मंडी में जिंसों का भाव रु प्रति क्विंटल अलवर मंडी में सोमवार को गेहूं सरसों को छोड़कर बाकी जिंसों का भाव स्थिर रहा। गेहूं 25 रुपए गिरकर 2125 रुपए क्विंटल पर आ गया। वहीं सरसों 200 रुपए तेजी के साथ 6500 रुपए क्विंटल बिकी।

श्रीगंगानगर में जिंसों का भाव श्रीगंगानगर मंडी में सोमवार को गेहूं के भाव में 130 रुपए की गिरावट आईए भाव 2005 रुपए क्विंटल रहे। चना 50 रुपए तेजी के साथ 4350 रुपए क्विंटल रहा। वहीं सरसों के भाव 25 रुपए चढ़कर 6150 रुपए क्विंटल रहा।

सीकर मंडी में जिंसों का भाव सीकर मंडी में सोमवार को ग्वार पुराना 200 रुपए चढ़कर 5700 रुपएध्क्विंटल बिका। चना 50 रुपए गिरकर 4500 रुपएध्क्विंटल रहा। सरसों 50 रुपए टूटकर 6500 रुपएध्क्विंटल बिकी।

जोधपुर मंडी में जिंसों का भाव जोधपुर मंडी में सोमवार को पीली सरसों में 500 रुपए तक की गिरावट रहीए भाव 6500 रुपए क्विंटल रहे। तारामीरा के भाव 100 रुपए गिरकर 5300 रुपए क्विंटल रहे। ग्वारगम 120 रुपए तेजी के साथ 11800 रुपए क्विंटल बिका। चना 100 रुपए टूटकर 4350 रुपए क्विंटल रहा। मतीराभीज के भाव 500 रुपए कम होकर 6500 रुपए क्विंटल पर आ गए।

कोटा मंडी में जिंसों का भाव कोटा मंडी में सोमवार को गेहूं एवरेज 50 रुपए मंदा रहा। गेहूं बेस्ट में भी 50 रुपए की गिरावट रही। सरसों में 80 रुपए तक तेजी रही। धान में 150 और मेथी में 100 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली। कलौंजी के भाव 1000 रुपए गिरकर 12000 रुपएध्क्विंटल रहे। उड़द में 100 रुपए की गिरावट के साथ भाव 6400 रुपए क्विंटल रहे। धनिया के भाव में भी आज 200 से 500 रुपए तक की गिरावट रही है। धनिया पुराना, ईगल, रंगदार सबके भाव गिरे हैं। लहसुन 400 रुपए गिरकर 4000 रुपए क्विंटल बिका।

सुमेरपुर ;पालीद्ध मंडी में जिंस व किराना भाव पाली की सुमेरपुर मंडी में सरसों 150 रुपए टूटकर 6800 रुपए क्विंटल बिकी। अरंडी 300 रुपए तेज रही। चना 100 रुपए और मूंग 500 रुपए तक नीचे आया। ग्वार 200 रुपए सस्ता होकर 5000 रुपए क्विंटल के भाव बिका। यहां सरसों तेल में 50 रुपए की गिरावट के साथ भाव 2400 रुपए प्रति टिन रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26