मुस्लिम बंधुओं ने आचार्य महाश्रमण का किया अभिनंदन

मुस्लिम बंधुओं ने आचार्य महाश्रमण का किया अभिनंदन

बीकानेर। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री महाश्रमण मंगलवार की सुबह अपनी धवल सेना के साथ अहिंसा यात्रा के तहत शहर की लालकोठी से गंगाशहर के तेरापंथ भवन के लिये निकले। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि इस दौरान मार्ग में मुस्लिम बंधुओं ने भी आचार्य महाश्रमण का लौहरों की मस्जिद के पास अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया। हाजी अब्दुल मजीद खोखर की अगुवाई में पत्रकार रमजान मुगल, इकबाल समेजा,  हारून खोखर, गुलाम मोहम्मद, अब्दुल कयूब, सैयद कासम अली, मुश्ताक अली, असलम लौहार, अकरम गौरी, इंसाफ अली, मोहम्मद रफीक, जियाउल हक, मोहम्मद युसुफ, मोहम्मद हनीफ, अब्दुल रशीद आदि शामिल रहे। अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस मौके पर आचार्य महाश्रमण ने अपने संदेश में देश की एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ नशा मुक्त समाज के लिये जागरूता का आह्वान किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |