हत्या कार युवक का शव फेंका:  घर के बाहर लाश डालकर हो गए फरार, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

हत्या कार युवक का शव फेंका:  घर के बाहर लाश डालकर हो गए फरार, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा में गुरुवार शाम को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश युवक को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा।

थाना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक जगदीश पुत्र बनवारी लाल वार्ड 5, प्रेमपुरा का रहने वाला था। वह तलाकशुदा था। गुरुवार शाम करीब 5 बजे दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाश उसके घर के बाहर रूके। जिन्होंने जगदीश को मृत अवस्था में उसके घर के आगे डाल दिया। जिसके बाद दोनों बाइक पर आए बदमाश वहां से भाग निकले। मृतक के भाई मोहन लाल ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसके सभी परिजन खेत में काम करने गए हुए थे। घर में उसके दादा-दादी थे। बताया जा रहा है कि वारदात से करीब 1 घंटा पूर्व जगदीश घर से कहीं जाने का कहकर निकला था। उसके बाद उसका शव ही घर पर आया। पुलिस हत्यारों की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार पीट-पीटकर जगदीश की हत्या की गई है। ऐसी आशंका है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |