खतरा बढ़ा: जयपुर में सबसे घातक वैरियंट के सबसे ज्यादा मरीज, फिर भी रैली करने पर अड़ी कांग्रेस

खतरा बढ़ा: जयपुर में सबसे घातक वैरियंट के सबसे ज्यादा मरीज, फिर भी रैली करने पर अड़ी कांग्रेस

जयपुर में ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिलने के बावजूद कांग्रेस नेता 12 दिसंबर को बड़ी रैली करने पर अड़े हुए हैं। शहर में रैली करने से आगे खतरा और बढ़ गया है। कल बीजेपी ने इनडोर में हजारों कार्यकर्ताओं को बुलाकर जनप्रतिनिधि सम्मेलन किया। कल ही 9 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। खतरा सामने होने के बावजूद दोनों पार्टियों प्राथमिकता में सियासत पहले दिख रही है, पब्लिक हेल्थ बाद में। अगले रविवार को राजधानी में कांग्रेस एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाएगी। नेता और मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर भीड़ जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। मंत्रियों से जब रैली से कोरोना फैलने के खतरे के बारे में पूछा गया तो तर्क दिया कि जब पीएम रैली कर सकते हैं तो कांग्रेस क्यों नही?भीड़ जुटाकर कोरोना का खतरा बढ़ाने में फिलहाल कांग्रेस बीजेपी एक साथ दिख रहे हैं। बीजेपी की बीते रविवार को जनप्रतिनिध्णि सम्मेलन था। इसलिए कांग्रेस की रैली पर कोई सवाल नहीं उठाया। कांग्रेस ने बीजेपी के जनप्रतिनिधि सम्मेलन पर इसलिए सवाल नहीं उठाया, क्योंकि अगले रविवार को उनकी राष्ट्रीय रैली है। पक्ष और विपक्ष के इस मुद्दे पर एक होने से दिक्कत और बढ़ गई है।

Join Whatsapp 26