[t4b-ticker]

मंडी के व्यापारी के साथ सुबह सुबह लूट और मारपीट

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर आज सुबह पूगल सब्जी मंडी व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई जिसमें व्यापारी से 50 हजार रुपए थे लूट लिए और उसके साथ मारपीट भी की । सब्जी मंडी के व्यापारी बरकत अली की मंडी में 20 नम्बर शॉप है सुबह सुबह घर से निकलते ही मंडी के गेट के पास इस घटना को अंजाम दिया ।बरकत अली ने बताया कि हमेसा उसके पास कैश ज्यादा रहता लेकिन आज उसके पास नकदी कम थी। मिली जानकारी के अनुसार लूट की पुष्टि नही हुई है.लेकिन व्यापारी ने बताया अनुसार लूट की आशंका है।

 

Join Whatsapp