दस लाख से अधिक नशीली टेबलेट्स जब्त - Khulasa Online दस लाख से अधिक नशीली टेबलेट्स जब्त - Khulasa Online

दस लाख से अधिक नशीली टेबलेट्स जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उपयोग रोकने और इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 12 दिसम्बर 2020 से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। महनिरीक्षक पुलिस कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत अब तक दस लाख दो हजार नशीली टेबलेट्स, 106 क्विंटल डोडा-पोस्त, 31.619 किलोग्राम अफीम, 1.166 किग्रा हेरोईन तथा अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। रेंज के अधीनस्थ जिलों में ऑपरेशन प्रहार के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी के 359 केस अब तक दर्ज किए गए हैं तथा इनमें 506 मुल्जिम/सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया है। इन प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से किए गए अनुसंधान के आधार पर चिन्हित किए गए सप्लायर्स के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। नशीली टेबलेट्स का बड़े स्तर पर कारोबार करने वालों एवं निर्माता कंपनियों को भी चिन्ह्ति किया जा रहा है। अनुसंधान के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां एक विशेष कंपनी न्यू टेक हैल्थ केयर लिमिटेड नरेला दिल्ली के मालिक द्वारा फर्जी कम्पनी राज ट्रेडर्स स्वेग फार्म रामनगर, जयपुर के माध्यम से आगे सप्लाई करना पाए जाने पर मालिक को गिरफ्तार किया गया तथा अनुसंधान जारी है।
आमजन एवं नवयुवकों को नशे से दूर करने के लिए रेंज के सभी जिलों में पुलिस द्वारा थाना व बीट स्तर पर अब तक 328 नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इनके अतिरिक्त विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाकर नशा मुक्ति के संबंध में जागरुकता पैदा की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26