200 से 300 प्रतिमाह डिलीवरी वाले हॉस्पिटल से हर माह 40 से ज्यादा डिलीवरी केस हो रहे रेफर, मांगा स्पष्टीकरण - Khulasa Online 200 से 300 प्रतिमाह डिलीवरी वाले हॉस्पिटल से हर माह 40 से ज्यादा डिलीवरी केस हो रहे रेफर, मांगा स्पष्टीकरण - Khulasa Online

200 से 300 प्रतिमाह डिलीवरी वाले हॉस्पिटल से हर माह 40 से ज्यादा डिलीवरी केस हो रहे रेफर, मांगा स्पष्टीकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल नोखा में वृद्ध जनों की चिकित्सा हेतु संचालित जिरियाट्रिक वार्ड रामाश्रय का निरीक्षण उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष तथा आरसीएचओ एवं कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। 10 बेड के इस विशेष रामाश्रय वार्ड में दी जा रही फिजियोथैरेपी, फिजिशियन व रिहैबिलिटेशन की सेवाओं का जायजा लिया। वार्ड में बेड व्यवस्था, अटैच लेट बाथ, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, संलग्न जांच व लैब सुविधा आदि का मूल्यांकन किया। भर्ती व अब तक सेवा ले चुके मरीजों के रिकॉर्ड की भी जांच की गई। वार्ड में गत दो माह में 1300 से अधिक पंजीकरण व 100 से अधिक आईपीडी होना पाया गया। उन्होंने वार्ड में भर्ती वृद्ध जनों से दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित की गई। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील बोथरा व ब्लॉक सीएमओ नोखा डॉ कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान परिलक्षित हुआ कि 200 से 300 प्रतिमाह डिलीवरी वाले संस्थान में गत कुछ माह से 40 से अधिक डिलीवरी रेफर की जा रही है और संस्थान पर डिलीवरी कम हो रही है। इस पर डॉ गुप्ता ने लिखित स्पष्टीकरण की मांग जिला अस्पताल प्रशासन से की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। डॉ हर्ष ने मौसमी बीमारियों लू तापघात के नियंत्रण हेतु आवश्यक दवाइयां की व्यवस्था रखने, अलग से बेड आरक्षित करने तथा आमजन को जागरूक करने हेतु बैनर आदि का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। दल द्वारा अस्पताल के कोल्ड चैन प्रबंधन का भी निरीक्षण किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26