भारतमाला रोड पर हुआ हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला - Khulasa Online भारतमाला रोड पर हुआ हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला - Khulasa Online

भारतमाला रोड पर हुआ हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारतमाला रोड पर दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं, दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी की आग लगने से दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। टाउन थाना पुलिस ने दोनों ट्रकों को अलग करवाकर मृतक की डेड बॉडी और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर हुआ। हादसे का कारण प्रथम दृष्टया गलत साइड से ट्रक आ जाने की वजह से होना सामने आया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कोहला से पीलीबंगा की तरफ भारतमाला रोड (कांडला गुजरात से अमृतसर पंजाब) पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई है। एक ट्रक पीलीबंगा से हनुमानगढ़ तो दूसरा हनुमानगढ़ से पीलीबंगा की तरफ जा रहा था। टाउन थाना पुलिस और लखूवाली वाली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रक ड्राइवर की आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दूसरा ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक ड्राइवर की डेड बॉडी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई है।

पुलिस के अनुसार दोनों ट्रक एक ही साइड आ गए थे, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। आमने-सामने हुई टक्कर इतनी तेज थी की दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस कारण जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक खाली था। वहीं, दूसरे ट्रक में टाइल्स भरी हुई थी। दोनों ही ट्रकों में ड्राइवरों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। मृतक ड्राइवर और घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है। दोनों के परिजनों के आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। प्रथम दृष्टया पुलिस इस हादसे का कारण दूसरे ट्रक के गलत दिशा में आ जाने का मान रही है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को भारतमाला सड़क से हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया।

 

ट्रक नंबरों के आधार पर दी परिजनों को सूचना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे के लगभग हाईवे पर दो ट्रकों में हुई टक्कर से आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। एक ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा ही जल गया। वहीं, दूसरे के मामूली चोट आई। ट्रक के नम्बरों के आधार पर उनके परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई है। मृतक के परिजनों के आने के बाद उसकी शिनाख्त करवाई जाएगी। अगर शिनाख्त में दिक्कत आती है तो डीएनए टेस्ट कराया जाएगा ताकि मृतक की सही शिनाख्त हो सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26