11 लाख से अधिक अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में, कर रहे रीट प्रमाण पत्र का इंतज़ार

11 लाख से अधिक अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में, कर रहे रीट प्रमाण पत्र का इंतज़ार

 

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। लेकिन अब तक रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए है। जिसको लेकर अब छात्र भी असमंजस की स्थिति में है।

दरअसल, राजस्थान में 26 सितंबर को रीट का आयोजन किया गया था। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड ने 36 दिनों में ही रीट का रिजल्ट भी जारी कर दिया। जिसमें 11 लाख 4 हजार 216 अभ्यर्थी पात्र हुए थे। इसके बाद बोर्ड ने 32 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया। जिसके लिए 10 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। लेकिन अब तक बोर्ड ने पात्र अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए हैं। जिसकी वजह से 10 जनवरी से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |