बीकानेर में मेहरबान हुआ मानसून : जमकर बरसे बादल, डूंगरगढ़ में ऐसा लगा जैसे कोई बादल फट गया हो, लबालब हुई गलियां

बीकानेर में मेहरबान हुआ मानसून : जमकर बरसे बादल, डूंगरगढ़ में ऐसा लगा जैसे कोई बादल फट गया हो, लबालब हुई गलियां

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बुधवार दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई है। शहर में जहां एक घंटे तक लगातार बादल बरसते रहे, वहीं श्रीडूंगरगढ़ में एक घंटे में ही तेज बारिश ने कई मोहल्लों में तीन से चार फीट तक पानी जमा कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक लंबे समय बाद इतना ज्यादा पानी बरसा है। जिससे किसानों के चेहरे तो खिल गए लेकिन कस्बे में रहने वालों लोगों के लिए यह पानी आफत बन गया। गलियों में इतना पानी जमा हो गया कि एक बार तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कस्बे के कई मोहल्लों में चार फीट तक पानी आ गया है। जिले के सभी क्षेत्रों में झमाझम बरसे बादलों ने मौसम सुहाना कर दिया है। बीकानेर के रानी बाजार में बने रोड अंडर ब्रिज में पानी भर गया है। यह अंडर ब्रिज अभी निर्माणाधीन है। पानी ने ब्रिज के ऊपर पटरियों को भी डूबा दिया, जिससे रेल आवागमन भी बाधित हुआ।

ऐसे लगा जैसे कोई बादल फट गया हो

श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर चार बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं लिया। बारिश की शुरूआत ही तेज हुई और स्पीड बढ़ती चली गई। तेज बारिश के साथ बादलों में जोरदार धमाका जैसा भी हुआ। जिससे एकबारगी ऐसा लगा कि बादल फट गया हो। मेघ गर्जन की इस तेज आवाज के कारण ही स्थानीय लोगों का मानना है कि बादल फटने से इतनी बारिश हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों में पहली बार इतनी बारिश हुई है। एक घंटे में ही कई क्षेत्रों में पानी-पानी हो गया। बारिश के कारण बीकानेर के मुख्य बाजार, बड़ा बाजार और आडसर, मोमासर बास में तो पानी चार फीट तक आ गया है। पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है। कई जनप्रतिनिधि भी फिल्ड दौड़ते नजर आए।

बीकानेर शहर भी हई तेज बारिश, जगह-जगह ठहरा पानी

बीकानेर शहर में भी तेज गर्जन के साथ तेज बारिश शुरू हुई है। करीब साढ़े चार बजे बाद बीकानेर में बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो रात आठ बजे तक बूंदाबांदी के रूप में जारी रही। यहां भी सौ एमएम के आसपास ही बारिश की उम्मीद की जा रही है। शहर के पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है, जहां गलियां पानी से लबालब भर गई। वहीं, शहर के नीचले इलाकों में जमा हुआ पानी अब परेशानी का कारण बन गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |