
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मानसून एमएसएमई कैंप का आयोजन







पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मानसून एमएसएमई कैंप का आयोज
खुलासा न्यूज़ । पंजाब नैशनल बैंक द्वारा बुधवार 26 जुलाई को रानी बाज़ार शाखा में मेगा एमएसएमई ऋण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर शहर के माननीय उद्यमी उपस्थित रहे । बैंक के बीकानेर मंडल कार्यालय के उपमंडल प्रमुख श्री फहीम खान द्वारा उपस्थित ग्राहकों का अभिवादन किया गया। मंडल प्रमुख श्री राजिंदर मोहन शर्मा ने ग्राहकों से मिल कर उनके व्यवसाय की जानकारी ली और कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायी को बैंक की विभिन्न ऋण स्कीम की जानकारी भी दी गई। आयोजन में उपस्थित ग्राहक को उनके व्यवसाय की आवश्यकता के अनुरूप मंडल प्रमुख द्वारा 30 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए। आयोजन के अंत में बैंक के मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (ऋण) रवि प्रकाश स्वामी द्वारा उपस्थित सभी ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, कार्यक्रम में बैंक से बिक्रम मीना, चंद्रकांत व्यास, पोदार कल्ला, अमित धवल आदि उपस्थित रहे ।
