Gold Silver

मानसून की विदाई कल से:बीकानेर में बढ़ेगा तापमान, यहाँ हुई मूसलाधार बारिश

राजस्थान में बुधवार से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। पश्चिमी राजस्थान में बन रही परिस्थितियां बीकानेर, जोधपुर संभाग से मानसून की विदाई के लिए अनुकूल हैं। उत्तर क्षेत्र में पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने उत्तरी राजस्थान के जिलों में बारिश की एक्टिविटी बढ़ा दी। इस प्रभाव के कारण बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अच्छी बारिश भी हुई। मंगलवार को भी इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, मंगलवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के लगने वाले बीकानेर के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा, भरतपुर संभाग को छोड़कर राज्य के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहेगा।

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 6 अक्टूबर से मौसम अधिकांश जगह शुष्क रहेगा। पश्चिमी क्षेत्र से एक बार फिर गर्म हवाएं आनी शुरू होंगी। इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 4 इंच बरसात

बीते 24 घंटे के रिकॉर्ड देखें तो हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में मूसलाधार बारिश दर्ज हुई। यहां 103MM (4 इंच) बरसात हुई। श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में 56MM, गंगानगर शहर में 24, पदमपुर में 20 और गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के अन्य कस्बों में हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा अलवर, करौली और सवाई माधोपुर क्षेत्र में भी हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Join Whatsapp 26