फरवरी में 12 दिन बैंक से नहीं निकल पाएगा पैसा - Khulasa Online फरवरी में 12 दिन बैंक से नहीं निकल पाएगा पैसा - Khulasa Online

फरवरी में 12 दिन बैंक से नहीं निकल पाएगा पैसा

नई दिल्‍ली, । इस बार फरवरी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। ग्राहकों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन तारीखों को याद रखना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 3 ब्रैकेट में छुट्टियों को अधिसूचित किया है। इनमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के तहत हॉलिडे और बैंक अकाउंट क्‍लोजिंग करने के लिए हॉलिडे।

PSU बैंकों, सहकारी बैंकों और देशभर के क्षेत्रीय बैंकों सहित सभी बैंक इन लिस्‍टेड छुट्टियों पर बंद रहेंगे। लिस्‍टेड छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बंद रहते हैं। हालांकि, बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं।

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

2 फरवरी: सोनम लोचर (गंगटोक)

5 फरवरी: सरस्वती पूजा (श्री पंचमी) / बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता)

निवेशकों ने गड़बड़ी को नजरअंदाज कर दिया। (Pti)
शेयर बाजार ने बजट से पहले ली बड़ी रैली, जानिए किस कारण 800 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स
यह भी पढ़ें
15 फरवरी : Birthday of Md. Hazrat Ali/लुई-नगई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ)

16 फरवरी: गुरु रवि दास जी की जयंती (चंडीगढ़)

18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता)

19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर)

मार्च में छुट्टी का हाल

मार्च के महीने में भी काफी छुट्टी पड़ रही हैं। इस महीने होली भी पड़ेगी जब बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महा शिवरात्रि, नौरोज और दूसरे त्‍योहार भी पड़ेंगे जब छुट्टी रहेगी।

India needs to be wary of imported inflation from energy prices
भारत को आयातित महंगाई से सावधान रहने की जरूरत
यह भी पढ़ें
मार्च की छुट्टी का कैलेंडर

1 मार्च : शब-ए-मिराज कई राज्यों में हो सकती है छुट्टी और महा शिवरात्रि कुछ राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश

4 मार्च : चापचार कुट मिजोरम

5 मार्च : पंचायती राज दिवस ओडिशा

17 मार्च : होली दहन पर कई राज्‍यों में रहेगी छुट्टी

18 मार्च : याओसांग मणिपुर

18 मार्च : होली पर कई राज्यों में हॉलिडे

इस साल के अंत तक संभवतः कुछ बड़ी घोषणाएं होंगी। (Reuters)
Elon Musk ने दिया ऐसा स्‍टेटमेंट कि एक ही दिन में डूबे 100 अरब डॉलर
यह भी पढ़ें
18 मार्च : डोलजात्रा पर कई राज्यों में अवकाश रहेगा

19 मार्च : होली कुछ राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश

21 मार्च : नौरोज पर कई राज्य में छुट्टी

22 मार्च : बिहार दिवस बिहार

23 मार्च : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हरियाणा का शहीद दिवस

28 मार्च : भाख मठ कर्म जयंती पर छत्तीसगढ़ में अवकाश

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26