
बस में तोडफ़ोड़ कर परिचालक से छीने पैसे, मुकदमा दर्ज






बीकानेर। बस में तोडफ़ोड़ कर हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में कुंजी भादरा निवासी रामनिवास जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर में 22 जुलाई की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह गाड़ी लेकर जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंचा। बस स्टैंड पर पहुंचते ही दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ अभद्रता की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने सरियोंं से बस में तोडफ़ाड़ शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बस के परिचालक की जेब से करीब दस हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


