
बीकानेर के खिलाडिय़ों ने बढ़ाया मान, जीते चार गोल्ड मेडल







बीकानेर। चौथी राजस्थान स्टेट कलारिपयट्टू चेम्पियनशिप का आयोजन जयपुर स्थित विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब में आयोजित की गई। वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय 04 गोल्ड मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया। एकेडमी कोच गायत्री चौधरी ने बताया कि बीकानेर के धनंजय, हिमांशु, देवेन्द्र कुमार तथा शोभा सारस्वत ने मार्शल आर्ट कलरिपयट्टू की कोम्बेट कैप्पोरु इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। राजस्थान कलारिपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ विशाल सिंह तथा स्टेट प्रेसीडेंट गुलजार समाखान ने बताया कि चौथी राज्य स्तरीय कलारिपयट्टू प्रतियोगिता में चौदह जिलों के एक सौ साठ से अधिक खिलाडिय़ों ने हाई किक, कैप्पोरु, चुवद्दुकल, ऊरमी तथा मैईपयट्टू इवेंट में भाग लिया। विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
