मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में सड़क पर नमाज पढ़ी:2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर नमाज अदा की थी - Khulasa Online

मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में सड़क पर नमाज पढ़ी:2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर नमाज अदा की थी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में सड़क किनारे नमाज पढ़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान कप्तान बाबर आजम के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लेने अमेरिका गए हुए हैं। यह प्रोग्राम मैसाचुसेट्स में 31 मई से 3 जून तक हुआ।

बाबर आजम और रिजवान ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े 4 दिन के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लिया।
बाबर आजम और रिजवान ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े 4 दिन के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लिया।

रिजवान ने क्लासमेट को दी कुरान
रिजवान और बाबर ने क्लासमेट के साथ फोटो भी शेयर की थी। रिजवान ने क्लासमेट को कुरान भी भेंट की। इसकी फोटो उन्होंने शेयर की।

रिजवान ने अमेरिका में एजुकेशन प्रोग्राम के दौरान अपनी क्लासमेट को कुरान दी।
रिजवान ने अमेरिका में एजुकेशन प्रोग्राम के दौरान अपनी क्लासमेट को कुरान दी।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान रिजवान ने ग्राउंड पर पढ़ी थी नमाज
रिजवान इससे पहले साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बीच मैदान में नमाज पढ़ते नजर आ चुके हैं। दरअसल साल 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे। भारतीय पारी के दौरान ड्रिंक्स के दौरान रिजवान ने ग्राउंड पर ही नमाज अदा की थी। इस मैच में भारत 10 विकेट से हार गया था। पहली बार भारत को पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के किसी फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा था।

रिजवान ने 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर नमाज पढ़ी थी।
रिजवान ने 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर नमाज पढ़ी थी।

सड़क पर नमाज पढ़ना: भारत में आम, मुस्लिम देशों में गैर कानूनी
सड़क पर नमाज पढ़ना भारत में आम है, लेकिन इस्लामिक देशों में खुले में नमाज पढ़ना गैर कानूनी है। सऊदी अरब में गाड़ी रोककर नमाज पढ़ने को कानून का उल्लंघन माना जाता है। इसी तरह UAE के दुबई शहर में सड़क पर नमाज पढ़ने पर जुर्माना लगाया जाता है। कई यूरोपीय देशों में सड़क पर नमाज पढ़ने पर बैन है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26