25 करोड़ चार्ज करके कथा के सत्यप्रेम बने कार्तिक आर्यन!:पिछली फिल्म ‘शहजादा’ के मेकर्स पर क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए ड्यू - Khulasa Online 25 करोड़ चार्ज करके कथा के सत्यप्रेम बने कार्तिक आर्यन!:पिछली फिल्म ‘शहजादा’ के मेकर्स पर क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए ड्यू - Khulasa Online

25 करोड़ चार्ज करके कथा के सत्यप्रेम बने कार्तिक आर्यन!:पिछली फिल्म ‘शहजादा’ के मेकर्स पर क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए ड्यू

कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ है। इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं कियारा को इसी फिल्म के लिए मात्र 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। दूसरी तरफ कार्तिक की पिछली फिल्म ‘शहजादा’ भी चर्चा में है। खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने अभी तक क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं।

'सत्यप्रेम की कथा' कार्तिक और कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है। यह 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।
‘सत्यप्रेम की कथा’ कार्तिक और कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है। यह 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स पर नहीं आया कोई कन्फर्मेशन
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर है और ऐसा लगता है जैसे मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों को भारी फीस दी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कार्तिक ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है।

पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने वर्ल्ड वाइड 266 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने वर्ल्ड वाइड 266 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

वहीं कियारा को इस फिल्म में काम करने के लिए 4 करोड़ रुपए फीस दी गई हैं। हालांकि, अभी तक इन रिपोर्ट्स पर मेकर्स या सेलेब्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।

‘शहजादा’ के मेकर्स पर 30 लाख रुपए ड्यू
वहीं दूसरी तरफ कार्तिक की पिछली फिल्म ‘शहजादा’ भी चर्चा में हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म को रिलीज हुए करीबन 4 महीने का वक्त हो चुका है पर मेकर्स ने अब तक क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए का पेमेंट क्लीयर नहीं किया है। आमतौर पर फिल्म रिलीज होने के दो से तीन महीनों में अमाउंट सेटल कर दिया जाता है।

फिल्म ‘शहजादा’ इसी साल 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्ड वाइड मात्र 47.43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म ‘शहजादा’ इसी साल 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्ड वाइड मात्र 47.43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

मेकर्स बोले, कुछ डिस्प्यूटेड बिल्स बाकी हैं
हालांकि, इस मामले पर फिल्म प्रोड्यूस करने वाले अल्लू एंटरटेनमेंट्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने अपने सभी वेंडर्स का अमाउंट सेटल कर दिया है, सिवाय कुछ डिस्प्यूटेड बिल्स के। हिट तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की रीमेक शहजादा को टी-सीरीज, अल्लू एंटरटेनमेंट, हरिका एंड हसीन क्रिएशंस, गीता आर्ट्स और ब्रैट फिल्मस ने प्रोड्यूस किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26