दो विधानसभा को टच करते हुए निकला मोदी का रोड़ शो, लेकिन एक भी प्रत्याशी नहीं दिखा साथ, खूब हो रही चर्चा - Khulasa Online दो विधानसभा को टच करते हुए निकला मोदी का रोड़ शो, लेकिन एक भी प्रत्याशी नहीं दिखा साथ, खूब हो रही चर्चा - Khulasa Online

दो विधानसभा को टच करते हुए निकला मोदी का रोड़ शो, लेकिन एक भी प्रत्याशी नहीं दिखा साथ, खूब हो रही चर्चा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को बीकानेर में हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा खूब हो रही है। इस बार चर्चा भीड़ की नहीं बल्कि मोदी के रोड़ शो में नजर नहीं आए विधानसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोक चुके भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर है। दरअसल, मोदी के साढ़े चार किलोमीटर के रोड़ शो में जिले के सातों विधानसभाओं से एक भी प्रत्याशी मोदी के साथ नजर नहीं आया, जबकि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मोदी के साथ पूरे रास्ते में नजर आए। चर्चा यह हो रही है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कम से कम बीकानेर पूर्व व पश्चिम दोनों के प्रत्याशी के साथ तो होना चाहिए था। चर्चा तो यह भी हो रही है कि मोदी का यह रोड शो विधानसभा चुनाव के नजरिए से कम हुआ, लेकिन माहौल लोकसभा चुनाव का बना दिया, क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक चुके एक भी प्रत्याशी मोदी के साथ नहीं दिखे। संभावना थी कि जेठानंद व्यास व सिद्धि कुमारी तो साथ होंगे, परंतु दोनों कहीं पर भी मोदी के साथ नहीं दिखे। ऐसे में यह तो समय बताएगा कि मोदी का यह मोदी का यह शो वोटों के धु्रवीकरण में कितना असरकारक साबित होगा। बता दें कि बीकानेर पूर्व व पश्चिम दोनों विधानसभाओं को टच करते हुए यह रोड शो निकला, लेकिन प्रत्याशियों के साथ नहीं होने की चर्चा लोगों में खूब रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26