आरएलपी प्रत्याशी बिश्नोई ने किया जनसंपर्क, कहा- मैं आपका अपना हूं - Khulasa Online आरएलपी प्रत्याशी बिश्नोई ने किया जनसंपर्क, कहा- मैं आपका अपना हूं - Khulasa Online

आरएलपी प्रत्याशी बिश्नोई ने किया जनसंपर्क, कहा- मैं आपका अपना हूं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एड मनोज विश्नोई युवा होने के साथ सरल हद्धय के व्यक्ति हैं और गरीब,मजदूर की आवाज सदैव उठाते आए हैं। ऐसा प्रत्याशी जब विजयी होता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होता है। ये उद्गार बीकानेर पूर्व के प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई के लिये अलग अलग जनसंपर्क के दौरान वक्ताओं ने कहे। विश्नोई ने आज उदयरामसर, शिवबाड़ी, केजी कॉम्पलेक्स, सादुलगंज, खतूरिया कॉलोनी में जनसंपर्क किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि विश्नोई ऐसा व्यक्ति है,जिसने हर वर्ग के सुख दुख को ध्यान रखा है। ऐसे व्यक्ति को ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि पिछले पन्द्रह साल में बहुत से नेता आए लेकिन जमीन सेे जुड़े पहले नेता हो जो चुनाव से पहले भी हमारे एक बुलावे पर साथ खड़े थे और आज भी क्षेत्र के विकास का जज्बा लेकर हमारे साथ खड़ा है। इस मौके पर रालोपा प्रत्याशी विश्नोई ने कहा कि मैं आपका अपना हूं। जमीन से जुड़ा होने के कारण हर किसी के सुख दुख को समझता हूं। विश्नोई ने कहा कि महलों में रहने वाली भाजपा प्रत्याशी क्या जाने आमजन की पीड़ा। पांच साल में मात्र पन्द्रह दिन वोट के लिये आती है और फिर वापस महलों में चली जाती है। समय आ गया है बदलाव का।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26