मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को, इंग्लिश मीडियम के लिए 15 जुलाई तक मांगे आवेदन

मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को, इंग्लिश मीडियम के लिए 15 जुलाई तक मांगे आवेदन

जयपुर: राजस्थान मॉडल स्कूलों (Rajasthan Model Schools) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा. वहीं राज्य के इंग्लिश मीडियम स्कूलों (English Medium Schools) में अब आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई कर दी गई है.

कक्षा 9 के लिए प्रवेश परिक्षा 8 जुलाई को होगी:
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों (Swami Vivekananda Model Schools) में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा 8 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. हर साल यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने परीक्षा ऑनलाइन मोड (Online Mode) से आयोजित करने का फैसला किया है.

राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) के अनुसार, इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से 10:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. वहीं महात्मा गांधीं अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium Schools) में शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए अब आवेदन 15 जुलाई तक दिए जा सकते हैं. कक्षावार लॉटरी 20 से 23 जुलाई तक निकाली जाएगी. कक्षा एक, कक्षा 6 और 6 के लिए अलग-अलग दिन लॉटरी निकाली जाएगी. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेजी जा चुकी है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |