''कहीं भी ईमानदार तहसीलदार व पटवारी नहीं मिलेंगे, 2% के बिना काम नहीं करते'' - Khulasa Online ''कहीं भी ईमानदार तहसीलदार व पटवारी नहीं मिलेंगे, 2% के बिना काम नहीं करते'' - Khulasa Online

”कहीं भी ईमानदार तहसीलदार व पटवारी नहीं मिलेंगे, 2% के बिना काम नहीं करते”

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा (Industries Minister Parsadi Lal Meena) ने कहा कि देशभर में तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों के बीच दो फीसदी रिश्वत लेने की प्रथा है. मीणा ने मंगलवार को बूंदी में एक जन सुनवाई के दौरान कहा कि भारत में कहीं भी एक ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी नहीं मिल सकता. मैं छठी बार विधायक हूं और तीसरी बार मंत्री हू. कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिनियुक्त थे, वे हमेशा दो फीसदी (रिश्वत) लेते हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य सत्येश शर्मा की ओर से तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) प्रीतम कुमारी मीणा को प्रतीक्षित तैनाती आदेश (एपीओ) मिलने का मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री की ओर से यह प्रतिक्रिया सामने आई है. इस बीच पार्टी के बूंदी शहर के अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशीष गुप्ता के खिलाफ उनकी शिकायतों को कथित रूप से नहीं सुनने के लिए मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में कभी भी बूंदी जिले के प्रभारी परसादी लाल मीणा को जिले का दौरा नहीं करने देंगे.
बाड़मेर में सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

ये अपवाद है, आप पता लगा लो: हरिमोहन 
परसादी की बात सुनकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहन शर्मा ने बीच में टोकते हुए कहा कि ये अपवाद है. जिस पर परसादी ने कहा कि में आपके साथ MLA बना हूं. मैं 6 बार विधायक और 3 बार मंत्री रह चुका हूं. कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे. इस पर हरिमोहन शर्मा ने कहा कि ये अपवाद है आप पता लगा लो.

कलेक्टर को हटाने की मांग:
कांग्रेस के राज में भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने और कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के सामने कलेक्टर, मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. कलेक्टर को तत्काल बूंदी से हटाने की मांग की. उनका कहना था कि कांग्रेस के राज में भी कार्यकर्ताओं, जनता की सुनवाई नहीं हो रही. कोई काम करना ही नहीं चाहता, किसके पास जाएं.

बाड़मेर में सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार: 
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को सिवाना (बाड़मेर) में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को एक शख्स से 10,500 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि सहायक अभियंता प्रतापाराम नया ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में 10,500 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26