कैदियों की अण्‍डरवियर से मिले मोबाइल फोन,सिम व बैटरी

कैदियों की अण्‍डरवियर से मिले मोबाइल फोन,सिम व बैटरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के केन्‍द्रीय काराग्रह में चलाये गए संघन तलाशी अभियान के दौरान जेल के दो कैदियों की अण्‍डरवियर से एक मोबाइल फोन विद बेटरी, वोडाफोन व 4जी सिम बरामद किए गए।दोनों कैदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जेल प्रहरी कमल किशोर स्‍वामी ने पुलिस को बताया कि रविवार को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।इस दौरान जेल के वार्ड 12 की बैरक 45 में तलाशी के दौरान बैरिक में निरुदध बंदी महेन्‍द्र पुत्र श्‍यापत राम निवासी चक 18केवाईडी खाजूवाला अण्‍डरवियर में छुपाया हुआ एक सैमसंग की पेड मोबाइल फोन व बेटरी एक 4जी वोडा फोन सिम व एक अन्‍य कैदी दिनेश पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ब्‍यावर जिᛊला पाली से अण्‍डरवियर में छुपाई हुए एक सिम बेटरी बरामद की गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |