विधायक गोदारा ने किया शमशान भूमि में विधायक कोटे से 4.95 लाख भ्रमणपथ का उद्घाटन

विधायक गोदारा ने किया शमशान भूमि में विधायक कोटे से 4.95 लाख भ्रमणपथ का उद्घाटन

खुलासा न्यूज, लूणकरणसर/लोकेश बोहरा। आज लूणकरणसर शाम को भाजपा विधायक लूणकरणसर सुमित गोदारा ने भ्रमणपथ का उद्घाटन किया। विधायक कोटे से बने 4.95 लाख रुपए से बना। साथ में विधायक ने विधायक कोटे से तहसील के प्रत्येक क्षेत्र में किए गए कार्यों का लोगों को बताया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम की बड़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने लूणकरणसर क्षेत्र में सड़कों का भी कार्य करवाया मेरी अनुशंसा से। साथ में लूणकरणसर भाजपा प्रधान कानाराम गोदारा ने बताया कस्बे के अंदर विधायक कोटे से और प्रधान कोटे से कई कार्य करवाए गए हैं जिनमें से सीसी रोड स्कूल में लाइब्रेरी कक्ष का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच लूणकरणसर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेद सिंह शेखावत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया साथ में विधायक की प्रशंसा की कार्यशैली की। उसके बाद वक्ताओं में प्रचुन संघ के नोरतमल अग्रवाल, श्याम परीक जिला परिषद प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, अपने विचार प्रकट किए। विधायक और प्रधान का साफा और माला पहनकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन युवा भाजपा नेता राकेश तातेड ने किया। लूणकरणसर अनाज मंडी व्यापारी बाबूलाल दूगड़, अनिल भुरा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोपाल नाथ, घनश्याम बोहरा,सुंदर अग्रवाल, गणेश गोरी सरिया, पवन खेतान, हनुमान वेद, मोहन गर्ग, भीखमचंद बाफना, प्रवीण राखेचा, और कई लोग थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |