Gold Silver

गुमशुदा युवक वन क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला, पत्नी को पीहर जाने के लिए बस में बैठाकर हुआ था लापता

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के वन क्षेत्र में पुण्दलसर कच्चे मार्ग पर एक पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला। शव की पहचान 25वर्षीय युवक लूणाराम पुत्र शेराराम नायक निवासी जोधासर के रूप में हुई। शुक्रवार को शेरूणा थाने में इस युवक के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई और जांच एएसआई शिवकुमार को सुपुर्द की गई। जानकारी के अनुसार युवक गुरुवार को अपने घर से अपनी पत्नी को उसके पीहर पहुंचाने निकला था। युवक ने पत्नी को श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर की बस में बैठा दिया व उसके बाद लापता हो गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले के सभी पहलूओं से जांच कर रही है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

Join Whatsapp 26